अपने दोस्तों से साझा करें

Tuesday, July 21

बाल विकास और मनोविज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी

       


 बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र

 1.“नवीन ज्ञान और नवीन प्रतिक्रियाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया सीखने की प्रक्रिया है |” यह सीखने की परिभाषा किसने दी

Ans -  वुडवर्थ

2.  सीखने की विशेषताएँ है

1)      सीखना सार्वभौमिक है

2)      सीखना परिवर्तन है

3)      सीखना विकास है

4)      सीखना अनुकूलन_है

5)सीखना सम्पूर्ण जीवन चलता है

3.   सीखने सम्बन्धी अभ्यास,प्रभाव और तत्परता के नियमों को किसने प्रतिपादित किया था

Ans : थार्नडाइक

4.थार्नडाइक के सीखने के नियम कौन से है

(1)  अभ्यास का नियम(Rule of practice)

(2)  अनअभ्यास का_नियम

(3)   तत्परता का नियम

(4)  आर्थिक क्रिया का_नियम

(5)    प्रभाव का नियम

(6)आत्मिकरण का_नियम

(7)मनोवृत्ति का नियम

(8)बहुप्रतिक्रिया का नियम

Que 5.  किंडरगार्टन प्रणाली (kindergarten Method) के जन्मदाता कौन है

Ans :  फ्रोबेल

Que . किंडरगार्टन शब्द का क्या अर्थ है

Ans :  बच्चों का बगीचा

7.मांटेसरी प्रणाली (Montessori Method) से सम्बंधित कौनसे कथन सही है

-इस प्रणाली की जन्मदात्री डॉ.मेरिया मांटेसरी है

-यह छोटे बच्चों को शिक्षित और मन्द्बुद्धी बालकों के लिए  उपयोगी है

8.हयूरिस्टिक पद्धति के प्रतिपादक कौन है

Ans : आर्मस्ट्रांग

9.हयूरिस्टिक पद्धति का क्या अर्थ है

Ans :   मैंने खोजा (I find out)

10.विज्ञान विषयों के लिए कौनसी पद्धति ज्यादा लाभकर है

Ans :  हयूरिस्टिक पद्धति(Heuristic Method)

11.किस पद्धति में बालक या शिक्षक यंत्रो और पुस्तकों की सहायता से स्वयं ज्ञान अर्जित करते है

Ans :  हयूरिस्टिक पद्धति(Heuristic Method)

12.विनेटिका प्रणाली (Winnetka Method) का प्रतिपादन किसने किया था

Ans :  डॉ. कार्लटन वाशबर्न

13.   डाल्टन प्रणाली का
 प्रतिपादन किसने किया

Ans : मिस हेलेन पार्कहर्स्ट

14.प्रोजेक्ट प्रणाली का जन्मदाता है

Ans  किलपैट्रिक

15.‘करके सिखों’ सिद्धांत  पर आधारित कौनसी प्रणाली  है

Ans :  प्रोजेक्ट प्रणाली(Project Method)

No comments:

Post a Comment

Popular Posts Of Blog