अपने दोस्तों से साझा करें

Wednesday, August 15

68500 शिक्षक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, जाने ऑनलाइन आवेदन की मुख्य तिथियां

 बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षकों की भर्ती को आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने लखनऊ में NIC के अफसरों से मुलाकात कर ऑनलाइन आवेदन और काउंसलिंग के संबंध में चर्चा की। ऑनलाइन आवेदन में एक साथ 75 जिलों के लिए विकल्प लिए जाएंगे और मेरिट होगा जिलों में सीटों की उपलब्धता के अनुसार नियुक्ति कर दी जाएगी। अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के 22 वें संशोधन में जिला वरीयता खत्म की जा चुकी है, इसलिए किसी भी जिले में नियुक्ति देने में कोई बाधा नहीं है।

आवेदन की संभावित तिथि  -

1.शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन 17/08/2018 को समाचार पत्र के माध्यम से विज्ञापित किया जायेगा ।

2.शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 18/08/2018 से 25/08/2018 सायं 6 बजे तक लिए जायेंगे ।

3.संशोधन की तिथि 26/08/2018 से 28/0/2018 सायं तक रहेगा।

4. आवेदन कर्ता को वरीयता के आधार पे 75 जिलों के option दिए जाएंगे ।

5.दिनाँक 2/09/2018 को जिलेवार मेरिट लिस्ट समस्त bsa द्वारा निकल दी जायेगी।

6.दिनाँक 5/09/2018 को माननीय योगी जी द्वारा किसी एक मण्डल मुख्यालय पे पूर्व की भाँति नवनीत अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा और शेष मण्डलों के नवनीत अध्यापकों को नियुक्ति पत्र उस जिला के सम्बंधित बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा वितरित किया जायेगा।




(यह संभावित तिथियां है, onlinebestnotes.com इसकी पुष्टि नही करता । आधिकारिक तिथियां व प्रक्रिया अलग भी हो सकती है।)


No comments:

Post a Comment

Popular Posts Of Blog