अपने दोस्तों से साझा करें

Monday, February 26

कृषि, रिमोट सोर्सिंग और भूगोल में डिप्लोमा शुरू करेगा राजर्षि टंडन मुक्त विश्व विद्यालय -

कृषि, रिमोट सोर्सिंग और भूगोल  में डिप्लोमा शुरू करेगा राजर्षि टंडन मुक्त विश्व विद्यालय के नए कुलपति प्रो के एन सिंह ने जानकारी दी इस बार युवाओ और कामकाजी लोगो को ध्यान में रखते हुए कृषि , रिमोट सोर्सिंग और भूगोल के कुछ नए कोर्स शुरू किये जायेंगे । जिससे नौजवानो को कृषि के क्षेत्र में खाद, बीज की दुकानों को खोल कर अच्छी  आय का जरिया प्राप्त कर सकेंगे । अभी तक इस तरह के कोर्स न मौजूद होने से युवाओ को जो कृषि से सम्बंधित दुकानों या कृषि का काम करने में रूचि रखते थे उन्हें बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता था ।






No comments:

Post a Comment

Popular Posts Of Blog